बीकानेर,शुक्रवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राजस्थानी विभाग के तत्वावधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
व्याख्यान का विषय *विकसित भारत @ 2047 : अवसर एवं चुनौतियां* रहेगा।
मुख्य वक्ता सुख्यात शिक्षाविद् प्रो. मधुर मोहन रंगा इस विषय पर अपना विशिष्ट उद्बोधन देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं राजस्थानी विभाग के प्रभारी डॉ. ब्रजरतन जोशी के अनुसार यह कार्यक्रम कॉलेज के ‘राजीव गांधी स्मार्ट कक्ष’ में दोपहर 12.15 बजे आयोजित किया जाएगा।
व्याख्यान का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत भारत को विकसित करने के लिए विद्यार्थियों एवं व्यापक समाज को प्रोत्साहित करना है। साथ ही उन्हें स्किल डवलपमेंट के माध्यम से कार्यकुशलता के प्रति जागरूक करना है।