बीकानेर,भरूखीरा: अवादा फाउंडेशन ने आज एक सराहनीय प्रयास करते हुए भरूखीरा गांव के दो दिव्यांग व्यक्तियों, राजूराम (42 वर्ष) और अल्लाह रखी (11 वर्ष) को ट्राइसाइकिलें प्रदान कीं। यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों की गतिशीलता और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
अवादा फाउंडेशन की निदेशक, ऋतु पटवारी ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य है कि दिव्यांग व्यक्ति भी स्वतंत्र रूप से अपने दैनिक कार्यों को अंजाम दे सकें। ट्राइसाइकिलें उन्हें अधिक गतिशील बनाने में मदद करेंगी और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा।”
इस कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन के डीजीएम अरविंद अग्रवाल, सुरक्षा अधिकारी भवरपाल सिंह शेखावत, सहायक प्रबंधक गौरव राय, अजय, राकेश और सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अवादा फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकारी कृष्ण कुमार वर्मा ने किया।
गांव की सरपंच जंगीरो देवी ने अवादा फाउंडेशन के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि, “यह नेक काम हमारे गांव के दिव्यांगों के जीवन में एक नई किरण लेकर आई है।”