बीकानेर,दीपावली पूर्व लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 16 अक्टूबर को प्रातः 06:00 बजे से 09:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट आदि का क्षेत्र।
*प्रातः 06.30 बजे से 10:00 बजे तक*
दाउजी मन्दिर के पास, चूनगरो का मौहल्ला, शिव शक्ति, पुराना भाया कुआं,
डागा चौक, बिस्सा चौक, बिन्नाणी चौक, फूलबाई कुआं, दो पीर, विजय मॉल,
रामपुरिया कॉलेज के पीछे आदि का क्षेत्र।
*प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक*
पवनपुरी, सैक्टर 1 से 4. गांधी कॉलोनी, नागणेची मार्केट एवं स्कीम, गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, डॉ मुकेश राघव निवास, बल्लभ गार्डन, साई बाबा मन्दिर, सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6-7, आदि का क्षेत्र।
*प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक*
डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज आदि का क्षेत्र।
*प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक*
वृदांवन ऑफिस, 100 फीट रोड, डॉ मुकेश राघव निवास, अपना घर आदि का क्षेत्र।
नोखा रोड, चोपड़ा स्कूल, जैन कॉलेज, बालबाडी स्कूल, कला मन्दिर होटल, एल. सी. बैद हॉस्पिटल, गंगाशहर पेट्रोल पंप, हैदर मस्जिद, किआ मोर्टस, गुजरात मौहल्ला, रेल दादा बाड़ी. गौतम चौक, गणेश टेंट हाउस, कुम्हारो का मोड, करनानी मौहल्ला आदि का क्षेत्र।
चेतनानंद जीएसएस के पास, मुधड़ा बगीची, नत्थुसर गेट के अंदर एवं बाहर जोशी टेंट हाउस, फरसोलाई तलाई, बारह गुवाङ, नथानियो कर सराय, हर्षों का चौक, व्यासो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक चौक, बाठिंया चौक, असानियो का चौक, तेलीवाड़ा, हरिजन बस्ती आदि का क्षेत्र।