Trending Now




बीकानेर। त्यौहारी मौके पर शहर में शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने समेत कानून व्यवस्था से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर सोमवार को कोटगेट थाने में हुई सीएलजी सदस्यों की मिटिंग में सीओ सिटी सुभाष शर्मा,कोटगेट सीआई मनोज माचरा और यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह ने पुलिस बंदोबश्तों में सहयोग का आव्हान किया। मिटिंग में शांति समिति के सदस्य और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इस मौके पर सीओं सिटी सुभाषा शर्मा ने कहा कि शांति,सद्भाव और आपसी भाईचारा बीकानेर की पहचान रहा है,हमें यह पहचान कायम रखनी है। उन्होने कहा कि त्यौहारी मौके पर सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाये । उन्होने कहा कि शहर में माहौल बिगाडऩे वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। सीओ सिटी ने कहा कि त्यौहारी मौके पर शहर में ट्रेफिक जाम के हालातों पर नियंत्रण के लिये पुलिस के बंदोश्तों में दुकानदार और व्यापारी भी सहयोग करें। वहीं सीआई कोटगेट मनोज माचरा ने कहा कि शांति और सद्भाव कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है,इसमें आमजन को सहयोग के लिये प्रेरित करें। मिटिंग में यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह ने कहा कि त्यौहारों पर बाजारों और प्रमुख मार्गो पर भीड़ बढने से ट्रेफिक जाम की समस्या सामने आने लगी है,इससे निपटने के लिये यातायात पुलिस मुस्तैदी से अपना काम रही है। उन्होने व्यापारियों और दुकानदारों से आग्रह किया कि भीड़ के माहौल को देखते हुए दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे अपना साजों सामान और पाटे वगैरहा नहीं रखें। मिटिंग में सीएलजी सदस्य महेन्द्र मोदी,जतिन यादव,कांग्रेस पार्षद शांतिलाल मोदी,मनोज मोदी,प्रेम खंडेलवाल,शिवसिंह,विक्की चढ्ढा,रवि पुरोहित समेत अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।

Author