Trending Now












बीकानेर,गांधी कॉलोनी स्थित इंटास फाउंडेशन अपना घर को सफलतापूर्वक संचालित करते एक वर्ष पूर्ण होने पर मरीज़ो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि डॉ. अर्पिता गुप्ता, डॉ मनीष गहलोत और कौशलेश गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात करी | डॉ. अर्पिता ने कहा संस्थान द्वारा कैंसर मरीज़ जो शहर के बाहर से आते उनको निःशुल्क रहना खाना की सुविधा देना बहुत ही नेक कार्य | साथ ही मरीज़ो को मानसिक रूप से सशक्त होकर कैंसर को हारने का संदेश दिया|
संस्था के प्रोजेक्ट एसोसिएट देवेश भार्गव ने बताया की संस्थान द्वारा कैंसर मरीजो एवं सहायक को वातानुकूल कमरों की व्यवस्था,सामुदायिक रसोई भोजन के साथ अस्पताल लाने ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था भी दी जा रही है। काउंसलर मोनिका गहलोत ने बताया की उक्त संस्था 2023 से बीकानेर में कार्य कर रही है। संस्था पूरे देश के 40 जिलो में काम कर रही है. कार्यक्रम मे जहान्वी, भूमिका, परी बच्चियों द्वारा मनमोहक राम लीला प्रस्तुत की गयी | कौशलेश गोस्वामी, सुभाष विश्नोई, नरेंद्र ने मिलकर संस्थान सदस्यों को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया | कार्यक्रम मे पत्रकार जीतू गहलोत, पत्रकार एस. के.सोनी, योगा प्रशिक्षक नन्दकिशोर गहलोत, तुलसी राम गहलोत आदि भी उपस्थित रहे |.

Author