Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर पर सोमवार को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति का आयोजन हुआ। मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने इस समिति की अध्यक्षता की । डॉ. आशीष कुमार ने मंडल राजभाषा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर मंडल ने राजभाषा प्रयोग के विभिन्न नये आयाम स्थापित किए हैं तथा हम लगभग शत्-प्रतिशत राजभाषा प्रयोग का लक्ष्य प्राप्त करने जा रहे हैं। इस अवसर पर राजभाषा की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए उन्होनें हिंदी में कार्य करने के लिए प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय स्तर पर राजभाषा की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं तथा महाप्रबंधक स्तर के पुरस्कार विजेताओं, विनय कुमार झा एवम सुमन प्रजापत को सम्मानित किया। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पुस्तकालयों की व्यवस्था जनसमान्य के लिए विभिन्न प्रकार के सूचना बोर्ड, डिस्पले बोर्ड, नाम पट्ट सभी द्विभाषी प्रदर्शित किए जा रहे हैं तथा सभी प्रकार की उदघोषणा हिंदी में की जा रही हैं।

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी रूपेश कुमार ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों तथा पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर मंडल मूल रूप से हिंदी भाषी क्षेत्र (क) में स्थित है, अतः हमें शत्-प्रतिशत हिंदी में कार्य करना है। हमारा लक्ष्य पत्राचार तथा पत्रों के उत्तर दोनों स्तर पर 100 प्रतिशत के बहुत निकट है। कम्प्यूटर तथा आधुनिक तकनीक के जो संसाधन रेलवे पर प्रयुक्त हो रहे हैं, उनमें हिंदी में कार्य करने की क्षमता विकसित की गई है। अतः तकनीकी कार्यों में भी हिंदी का प्रयोग अधिकतम किया जाना चाहिए। इसके लिए हिंदी कार्यशालाओं का निरंतर आयोजन तथा स्टेशनों पर तिमाही बैठक में सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस बैठक में बीकानेर मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर आनंद, विनय, हितेश, संजय, सुनील मोदी, विमल नांगल सहित 34 कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी, राजीव तंवर ने किया। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार सहित सभी शाखा- अधिकारी उपस्थित रहे।

Author