Trending Now













बीकानेर,कल दशहरा उत्सव के दौरान बीकानेर दशहरा कमेटी की सचेतन झांकियों में एक पात्र सलीम भाटी द्वारा हनुमानजी के वेश में दरगाह में माथा टेकने की घटना से हिन्दू समाज के लोगों की भावनाओं को आघात लगा आज विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में दिन भर ये खबर और इस कृत्य की निंदा चलती रही जब ये खबर विश्व हिंदू परिषद बीकानेर के अध्यक्ष अनिल शर्मा को मिली तो उन्होंने आयोजन कर्ता बीकानेर दशहरा कमेटी से संपर्क किया और कड़ा विरोध दर्ज करवाते हुए इस कृत्य को गंभीर और समाज में कटुता लाने वाला बताया और कहा कि हनुमान के वेश में होने के कारण ही समाज इनका स्वागत सत्कार और पुष्प वर्षा करता है इन्हें ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि स्वागत सत्कार स्वरूप का है तो इस स्वरूप में दरगाह में माथा टेकने से समाज की भावनाएं भी आहत होती है। इसपर बीकानेर दशहरा कमेटी ने लिखित में माफी मांगी और आगे कभी इसी घटना नहीं होगी ये आश्वासन दिया साथ ही सलीम भाटी को भी अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने भी अपना माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया और कहा कि उनका उद्देश्य किसी हिन्दू भाई की भावना को आहत करना नहीं था ।

Author