Trending Now












बीकानेर,आदर्श विद्या मंदिर व्यास कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ़ से आदर्श बस्ती का विजयदशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शिवनगर के नगर संघचालक डॉ राजेंद्र व मुख्य वक्ता महानगर संघचालक कन्हैया लाल पांडे ने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है ,माँ दुर्गा ने इस दिन महिषासुर का मर्दन किया था और पांडवों ने अज्ञातवास एवं वनवास पूर्ण करने के पश्चात समी के वृक्ष से शस्त्र उतारकर पूजन किया था व भगवान श्रीराम ने रावण का वध भी इसी दिन किया । इस बार संघ का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है सभी स्वयंसेवकों को संघ के कार्य विस्तार में अपनी भूमिका निभानी चाहिए साथ ही संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर पंच प्रण सामाजिक समरसता,कुटुम्ब प्रबोधन,स्वदेशी,नागरिक कर्त्तव्य,पर्यावरण के माध्यम से समाज परिवर्तन करने का स्वयंसेवकों को आह्वान किया गया ।इस दौरान विजयदशमी पर्व का महत्व बताया तथा आदर्श बस्ती के विभिन्न मार्गों से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों को द्वारा घोष की ताल पर पथ संचालन किया गया । जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया पथ संचलन देखने के लिए अपने घरों से फूल बरसाए

Author