Trending Now












बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष,जिलामंत्रीयों की संयुक्त बैठक बैठक जोधपुर स्थित आरटीडीसी घूमर होटल मे प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में मुख्य आतिथय बीकानेर के सेवानिवृत वाईस चांसलर गंगाराम जाखड़, नैनाराम चौधरी सेवानिवृत सलाहकार मण्डल एवं पूनमचंद विशनोई मुख्य महामंत्री के सानिध्य मे हुई।

बैठक मे बीकानेर के वाईस चांसलर गंगाराम जाखड़ ने संगठनों की महत्ता पर जानकारी दी आज़ वर्तमान प्रदेश में संगठन के महत्व और उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की बिना संगठन के कर्मचारियों का काम होना दुभर हो गया है सरकार बिना दवाब के कार्य भी करने मे आनाकानी मे ज्यादा विश्वास रखते है इसलिए तमाम शिक्षकों को एक संघ बनाकर अपनी ताकत सरकार के सामने रखने का चेलेंज किया।
बैठक मे प्रस्ताव रखते हुए प्रदेश महामंत्री पूनमचंद विशनोई ने क्रांतिकारी आव्हान किया की सरकार नित नये नये आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के तंत्र को कमजोर कर रहे हैं पिछले पांच वर्षो से विभागीय पदोंती लंबित है एक ही वरिष्ठता सूची पुरे राज्य मे हो राज्य सरकार तृतीय श्रेणी सहित तमाम केडरो के रिक्त पद भरे ताकि राज्य मे नामांकन की बढ़ोतरी हो सके प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने कहा कि वेतन विसगति का आम कर्मचारी दंश भोग रहा है तमाम वेतन विसंगति दूर कर राज्य के शिक्षकों कर्मचारियों को राहत देवे।
प्रदेश के अध्यक्ष बनाराम चौधरी ने कहाँ की आम कर्मचारी को अभी ओल्ड पेंशन स्कीम को राज्य मे यथावत रखे विथार्थियों के लिए लाभकारी योजना सत्र चालू के समय ही जारी करें। प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने बोनस की राशि बढ़ाने पर बल दिया साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभ का भुगतान पिछले पांच माह से बकाया चल रहे है तत्काल आईएफएमएस पर बजट जारी करें ताकि शिक्षकों को उपार्जित अवकाश सहित राशियों का भुगतान हो सके।
संघ के प्रदेश सलाहकार मंडल के सदस्य नैनाराम चौधरी ने कहा कि आज़ उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे पद सवीकृत नहीं होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है पद सवीकृत के साथ रिक्त पदों की भर्ती सरकार करें।
आज़ प्रदेश मे सदस्यता अभियान की प्रगति पर समीक्षा की गई सदस्यता अभियान मे प्रगतिशील संघ राज्य मे सर्वोपरि स्थान पर है जिस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए तमाम जिलों की कार्यकारिणी सहित अध्यक्ष मंत्रियो को धन्यवाद प्रेषित किया। बीकानेर जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने शिक्षकों को गैर शैक्षिणक कार्यों से दूर रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसको तमाम ने करतल धवनी के साथ स्वागत किया।
बैठक मे प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलानाथ योगी ने कहा की बीकानेर मे निदेशक से मिलकर राज्य भर के शिक्षकों से आव्हान किया की राज्य मे तमाम तरह के आदेशों से रूबरू करवाया गया एक प्रस्ताव पारित कर राज्य भर मे दस प्रतिशत नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य दिया।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल सारण ने कहाँ की आज़ पुरे राज्य मे बड़ी संख्या मे शिक्षक अधिशेष चल राह रहे उन्हें वेतन के लिए बार बार आदेश कर वेतन के लिए परेशान होना पड़ रहा है अधिशेष शिक्षकों का तत्काल समायोजन कर शिक्षकों को पुरे राज्य मे राहत देवे।सत्र 2024-25 का प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन आयोजन का जिम्मा जालौर को करवाने का जिम्मा लिया गया जिसका उपस्थित सदस्यों ने करतल धवनि से स्वागत किया।
बेठक मे मुन्नाराम चौधरी जिलाध्यक्ष जोधपुर,लूम्बाराम चौधरी जालोर, चन्दन गर्ग जिलाध्यक्ष पाली, रामधन जाट जिलाध्यक्ष केकड़ी, पुष्पा धगेया जिलाध्यक्ष अजमेर, चुतराराम चौधरी बाड़मेर, इन्द्र चंद सिरोहिया जिलाध्यक्ष नागौर, आंनद पारीक जिलाध्यक्ष बीकानेर, विष्णु कुमार तेली प्रदेश कोषाध्यक्ष, असलम मोहम्मद कोषाध्यक्ष बीकानेर,छोगाराम विशनोई प्रदेश प्रवक्ता, राजूराम सारण प्रदेश महामंत्री,शिवजीराम मुवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागौर, जयकरण खिलेरी जालोर, यतीश वर्मा महामंत्री बीकानेर, मेहरदीप चौधरी महामंत्री जोधपुर, देरावर सिंह चौधरी बाड़मेर, डॉ रोशनदीप श्रीमाली अजमेर, इंद्रा विश्नोई नागौर, रामदेव भालिया उपसभाध्यक्ष नागौर,खियाराम पुनिया जालोर, प्रभाराम चौधरी उपसभाध्यक्ष सांचोर, विजय आंनद गुप्ता महामंत्री सीकर, बाबूलाल विशनोई सलाहकार सदस्य सांचोर, जालाराम खीचड़ जालौर,राजेश विशनोई, बलवंत चौधरी, लालाराम चौधरी, कानाराम चौधरी प्रदेश मंत्री
देवीसिंह आसु बाड़मेर,बंशीलाल जाखड़ ओशिया, प्रकाश नारायण माली जालौर, रतनाराम विशनोई जालोर,किशनलाल जांगू भीनमाल, विशनाराम देवासी रानीवाडा,गोरधनराम चौधरी बाड़मेर,भागीरथ जानी सांचोर,असलम मोहम्मद, गुलाब नाथ योगी, विरमाराम चौधरी, हापुराम चौधरी,मोतीराम कलवानिया, खेताराम माचरा बाड़मेर, जसाराम विरास जालोर, हुकमाराम मेघवाल, सरवर खान, मो. आरिफ, लिखमा राम भाभू, मनोहर लाल, गंगाराम पुनिया बाड़मेर ,बंसीलाल जाखड़,जोधपुर सहित बड़ी संख्या मे शिक्षकों ने सिरकत की।

Author