Trending Now













बीकानेर,आज स्थानीय करणी सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्व. मनोज याग्निक स्मृति द्वितीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आज शानदार समापन हुआ।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग की एकल फाइनल में जयपुर के प्रणय गुप्ता ने रोमांचक मुकाबले में जोधपुर के दिव्यांशु राजपुरोहित को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया वंही महिला एकल फाइनल में सिरोही की काजल सोलंकी ने अपनी ही जिले की अंशुल व्यास को हरा कर खिताब अपने नाम किया।
अंडर-19 बालक वर्ग में जोधपुर के दिव्यांशु राजपुरोहित ने सिरोही के वेद प्रकाश हरा कर तथा बालिका वर्ग में सिरोही की मौलिशा थानवी ने हिमांशी चौधरी को हराते हुए अपने अपने वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वंही पुरूषों के डबल्स मुकाबले में तरुण वर्मा और अदित जोशी (उदयपुर) विजेता तथा उपविजेता प्रणय गुप्ता और नवीन यादव (जयपुर) रहे। इसी प्रकार महिला डबल्स में काजल सोलंकी और अंशुल व्यास (सिरोही) विजेता तथा दिशा महेश्वरी और डिम्पी शर्मा (जयपुर) उपविजेता रहे।
टूर्नामेंट के आखिरी दिन अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हुए, जिसमें राजस्थान के 25 से अधिक जिलों से आए 180 खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि शैलेष गुप्ता एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि कालूराम (से.नि. तहसीलदार, बीकानेर) ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बीकानेर के प्रतिष्ठित गुरु वशिष्ठ अवॉर्डी जुगल किशोर राजपुरोहित, एसजीएफआई के पूर्व हेड कोच गोपाल सिंह, राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह उमठ, और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
आयोजन सचिव ललित बिठु ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच, अंपायर, तकनीकी अधिकारियों, अभिभावकों और मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author