Trending Now












बीकानेर,दीपोत्सव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। नए वन-वे और पार्किंग स्थल, गश्त व स्थायी जाब्ते की तैनाती पर मंथन किया गया है। शहर में तीन दिन माउंटेन गश्त होगी। यातायात पुलिस ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है। बाजार में फुटपाथ पर सामान रखकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। दीपावली से दस दिन पहले जिले भर में हर दिन नाकाबंदी होगी। हर एक थाना क्षेत्र में होने वाली नाकाबंदी के दौरान विशेष तौर से बाहरी वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी। शहर के अंदर चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस ब्रीथ एनेलाइजर व बॉडीवॉर्न कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गश्त करेगी। मुख्य बाजारों जैसे सट्टा बाजार, चूड़ी बाजार, तौलियासर भैंरूजी गली कोटगेट थाना इलाके में सादावर्दी में महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया जाएगा। डॉल्फिन, बुल, सिगमा, महिला शक्ति यूनिट आदि गश्त करेंगे।

दीपावली पर शहर में यातायात को डायवर्ट करने, वन-वे व पार्किंग स्थल को लेकर यातायात पुलिस ने मशक्कत करनी शुरू कर दी है। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने शहर में पार्किंग के स्थल देखे हैं। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था कैसे रहेगी, इस संबंध में व्यापारियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। दीपोत्सव पर हर साल की तरह तीन दिन के लिए केईएम रोड, कोटगेट नो-व्हीकल जोन रहेगा। इसके लिए दैनिक रूटों को डायवर्ट किया जाएगा। शहर में लगे करीब 653 सीसीटीवी अभय कमांड एंड पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं। अभय कमांड से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जोड़ा जाएगा। शहर की हरेक गतिविधि पर पुलिस अधीक्षक अपने ऑफिस में बैठे निगाह रख सकेंगे। दुकानों व घरों पर लगे कैमरों को चालू करवाने के लिए पाबंद किया जाएगा।

Author