बीकानेर,जिलास्तरीय युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आज शाम को खेले गये फाइनल मुकाबलो मे बालिका वर्ग मे सत्रपर्यन्त बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र महारानी स्कूल ने महारानी स्कूल बीकानेर को हराते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं बालक वर्ग के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले मे एयर फोर्स स्कूल ने दुर्गादास क्लब को हराते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की 9 अक्टूबर से शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे बालक व बालिका दोनों वर्गो मे कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जहां बालिका वर्ग मे सत्र पर्यन्त बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र रा महारानी स्कूल विजेता रही वहीं बालक वर्ग मे एयर फोर्स स्कूल विजेता रही, प्रतियोगिता मे प्रदर्शन के आधार पर 16-16 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय युथ पूर्व प्रशिक्षण के लिए किया गया है जिनमे से अंतिम रूप से 12-12 खिलाड़ियों का चयन बालक व बालिका टीम के लिए किया जायेगा।
प्रतियोगिता के सफल संचालक मे महत्वपूर्ण योगदान बास्केटबॉल कोच श्री फुसाराम भादू, सत्र पर्यन्त बास्केटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के कोच श्री नरेन्द्र कस्वां, श्रीमती सम्पत राठौड़, जिला संघ के पदाधिकारी श्री आनंद सिंह राजवी, श्री नरेन्द्र गहलोत, श्री भेरूरत्न पुरोहित, प्रियंका कँवर ,देवांशी गौड के साथ साथ सीनियर खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया की बालिका वर्ग मे सत्र पर्यन्त प्रशिक्षण केंद्र की खिलाडी अवनि कँवर और गुंजन कुमारी व बालक वर्ग मे एयरफोर्स स्कूल के खिलाडी अक्षय और दुर्गादास क्लब के वैभवमान सिंह शेखावत सयुंक्त रूप से प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रहे।