- बीकानेर,विधायक बिश्नोई ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनसर के नव निर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण आज हुआ है । जिसकी लागत 1.85 करोड़ है । जिससे आस पास के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी ।
विधायक बिश्नोई ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मांग करते हुवे कहा कि प्रदेश में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है । पीएचसी स्तर तक एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी मरीजों को जिला अस्पताल की तरफ दौड़ना पड़ रहा है और अब जिला अस्पताल के हालात भी ये होने लगे है कि एक बेड पर दो-दो मरीज को भर्ती करना पड़ रहा है ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि सीएचसी व पीएचसी स्तर पर एलाइजा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाए ।