Trending Now













बीकानेर,आज मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन बीकानेर टीम द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष्य में लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत CPR का डेमो रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में किया गया है । आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर राजस्थान राज्य
भारत स्काउट व गाइड, मंडल प्रशिक्षण केन्द्र , रिड़मलसर, बीकानेर में आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 194 में स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों ने भाग लिया। श्रीमती चंद्रकला चौधरी के सहयोग के द्वारा CPR आयोजित करवाया गया।सभी शिक्षकों को डॉक्टर स्पृहा लेघा व सहयोगी राजेश गोदारा द्वारा CPR का प्रशिक्षण दिया।CPR कैसे दिया जाता है प्रैक्टिकल करके शिक्षकों को बताया गया और CPR देते समय किन किन सावधानियों का ध्यान रखना है उनके बारे में भी बारीकी से उनको बताया गया।फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी द्वारा फ़ाउंडेशन के उद्देश्य और कार्यों के बारे में बताया तथा CPR का महत्व समझाया गया। इस मौक़े पर सभी शिक्षकों को एक एक पौधा भेंट किया गया पोधा वितरण का कार्यक्रम पिछले दो महीनों से विभिन्न स्कूलों में किया गया जिसमें हज़ार पौधों का वितरण बीकानेर ज़िले की विभिन्न सरकारी व ग़ैर सरकारी स्कूलों पेमासर, गाढवाला, नौरंगदेसर, रायसर बम्बलू,शेरेरा, रूणियाँ बड़ाबास, गुसाईसर, सेरूणा, तेज़रासर, भोजास व बीकानेर शहर में किया गया इसमें मुख्य भूमिका नीलम बेनीवाल सुमन लेघा, शकुन्तला गोदारा, चंद्रकला चौधरी, ज्योति चौधरी, डॉक्टर अंशुमाला शर्मा, सुमित्रा चौधरी, प्रकाश चौधरी ई आदि की रही। सभी को पौधों के साथ साथ एक एक कपड़े से निर्मित थैले का वितरण भी किया गया। सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया।

Author