Trending Now













बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को मौलनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार नए कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। इन पर 51.26 लाख रुपए व्यय होंगे। तीन कमरों का निर्माण समसा के तहत तथा दस लाख रुपए की लागत से एक कक्ष का निर्माण विधायक निधि से करवाया जाएगा।

इस दौरान मंत्री गोदारा ने कहा कि विद्यालय में नए कक्षा कक्ष बनने से विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य में सहूलियत होगी। उन्हें पढ़ाई का बेहतर वातावरण मिलेगा। उन्होंने चारों कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। गोदारा ने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। स्थानीय स्तर पर भी सुविधाओं की वृद्धि के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की 37 स्कूलों में नए कक्षा-कक्ष स्वीकृत करवाए गए हैं। आपदा प्रबंधन के तहत लूणकरणसर के 93 स्कूलों में रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए एक करोड़ 39 लाख रुपए की मंजूरी दिलाई गई है। इसी प्रकार रायसर में स्कूल भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत करवाई गई है।
गोदारा ने कहा कि मौलानिया में पेयजल और सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हुआ है। वहीं आने वाले समय में यहां 33 केवी का जीएसएस बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और ग्रामीणों से इनका लाभ लेने का आह्वान किया। श्री गोदारा ने कहा कि मौलानिया के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां चरणबद्ध तरीके से सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, अधिशासी अभियंता (ईजीएस) धीर सिंह गोदारा, सरपंच बिशननाथ सिद्ध, मुरारी बेनीवाल, राधेश्याम भादू, सतपाल गोदारा, बीकानेर उपप्रधान रामनिवास कस्वां, कैलाश सारस्वत, जितेन्द्र गोदारा, सरपंच यूनियन अध्यक्ष अमराराम सियाग, सुभाष कङवासरा, सुरजाराम ज्याणी, बिशनाराम ज्याणी, रामनिवास खींचड़, हेतराम, रामदयाल, रवि सारस्वत, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author