Trending Now













बीकानेर,शहर में कई स्थानों पर पूजा पंडाल बनाया हुआ है लेकिन, शहर के आसानियों के चौक में सजा हुआ दुर्गा पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गोवर्धन नाथ नवरात्रि क्लब के अध्यक्ष नवीन बिस्सा ने बताया कि बंगाल के कोलकाता का दुर्गा पूजा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. अगर आप बीकानेर में रहकर कोलकाता जैसा दुर्गा पूजा देखना चाहते हैं तो आसानियों के चौक में स्थित मां दुर्गा का पंडाल देखना ना भूले क्योंकि इस पंडाल में आपको बंगाल जैसी साज-सजावट देखने को मिलेगी।
बिस्सा ने बताया कि यहां मां दुर्गा का मयूर पंख से भव्य पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल को मोहल्लेवासियों के सहयोग से तैयार किया गया है। यह मयूर लगभग 100 किग्रा का बनाया गया है जिसको लगभग 20 दिन में तैयार किया गया। जिसमें बांस, कपड़ा, पीओपी, कागज लगाया है। मयूर पंख के अलावा पंडाल में सालासर बालाजी मंदिर की झांकी और करनी माता का मंदिर भी बनाया गया है।

Author