Trending Now








बीकानेर,जिले में अब तक डेंगू पॉजिटिव आए अधिकांश मामले बीकानेर शहरी क्षेत्र से संबंधित पाए गए हैं। ऐसे में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी तथा जिला कलक्टर  नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार बीकानेर शहरी क्षेत्र को पूर्व में कोविड नियंत्रण हेतु बनाए गए उप विभाजन अनुसार नोडल अधिकारियों को आवंटित कर दिया गया है। मंगलवार को सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के डेंगू प्रभावित क्षेत्र तथा शहरी अस्पताल पहुंचे और जमीनी हकीकत जानी। उनकी मॉनिटरिंग करने जॉइंट डायरेक्टर डॉ देवेंद्र चौधरी भी फील्ड में उतरे। उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर पहुंचकर रोग नियंत्रण हेतु जारी कार्यों की समीक्षा की। सभी कार्मिकों को स्पष्ट किया कि उनके क्षेत्र में रोग का प्रसार होता है तो वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और सख्त विभागीय कार्यवाही भी होगी। उन्होंने एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों की बारीकियां भी समझाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता गजनेर रोड के पास पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर पहुंचे। पॉजिटिव आए व्यक्ति का हाल जाना तथा क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को साथ लेकर गली-गली हुए सर्वे व रोकथाम गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। यूपीएससी इंदिरा कॉलोनी जाकर स्टाफ को सेंसटाइज किया। इसी प्रकार जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी यूपीएचसी रामपुरा बस्ती, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती व मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता यूपीएचसी तिलक नगर तथा यूपीएचसी नंबर 7, आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल यूपीएचसी नंबर 1, डॉ मनोज गुप्ता यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर तथा संबंधित क्षेत्र के दौरे पर रहे। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि उक्त रणनीति अनुसार प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्त गतिविधियों का मूल्यांकन व मॉनिटरिंग की जाएगी।

*पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को दी डेंगू रोकथाम की जानकारी*
जिला आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास तथा डाटा मैनेजर प्रदीप चौहान ने स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में डेंगू रोकथाम को लेकर आयोजित कार्यशाला में व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को लार्वा प्रदर्शन तथा गंबूशिया मछली प्रदर्शन कर एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। दल द्वारा पूरे परिसर का सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई। दल द्वारा रामपुरा बस्ती की विद्या भारती सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को भी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।

Author