Trending Now












बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने जयपुर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की। विधायक ने गृह राज्य मंत्री को बीकानेर शहरी क्षेत्र में 30 सितंबर को हुए रोजगार और करियर मेले के बारे में बताया। उन्होंने मंत्री बेढम को मेले के दौरान प्रकाशित पुस्तक और विस्तृत रिपोर्ट भेंट की। मंत्री बेढम ने इसकी सराहना की और कहा कि ऐसे अवसर युवाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे। विधायक ने बताया कि मेले में 5 हजार से अधिक युवाओं की भागीदारी रही। इस दौरान 1 हजार 57 युवाओं का नियोक्ताओं द्वारा चयन किया गया।

Author