बीकानेर,आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले समाज कल्याण सप्ताह का विधिवत समापन विमंदित पुनर्वास गृह सेवा आश्रम बीकानेर में हुआ, समापन दिवस कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुंक्त निदेशक सामजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग एल. डी. पंवार, अध्यक्ष पूर्व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई. के. शर्मा योगी, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग डॉ. अरविंद आचार्य, व समाज सेवी बलविंदर सिंह यादव कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने महात्मा गांधी के जीवन पर रघुपति राघव राजा राम पर और वैष्णव जन तेने कहिए बापू के प्रिय भजन पर नृत्य नाटक प्रस्तुति की,इस अवसर पर दो श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यंत्र व दो विमंदित बच्चों को MR कीट भेंट की गई, वक्ताओं ने गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और बापू के आदर्श पर चलने के लिए कहा,
साथ ही उन्होंने सेवा कार्यो की सराहना की, इससे पूर्व प्रातः पी. बी. एम.की चिकित्सको की टीम डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. पवन सारस्वत व नर्सिंग ऑफिसर राजी राम प्रजापत ने बच्चों की मानसिक शारीरिक चिकित्सक जांच की, संस्था संचालक भीष्म कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर इनायत हुसैन, डॉ. अनुराधा पारीक, विशेष शिक्षक मनोज कुमावत, भावना गौड़, पृथ्वी राज, जाकिर हुसैन, फरिश खान, लक्ष्मी रावत, शशि बाला, सुन्दर लाल, सूर्य प्रताप, गुंजन तंवर तोल सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.