Trending Now








बीकानेर,करमीसर रोड स्थित न्यु गणेश विहार विस्तार कॉलोनी में चल रहे दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के चतुर्थ दिन कृष्णजन्म बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर वयोवृद्ध 96 वर्षीय प्रसिद्ध भागवताचार्य व्यास पंडित शिवदयाल श्रीमाली ने  कृष्णजन्मोत्सव पर अपनी अमृत वाणी से उपस्थित भक्तगणों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदर्शन चक्रधारी भगवान विष्णुजी के अब तक 23 अवतार हो चुके है जिसमे कृष्ण अवतार में वासुदेव कन्हैया में सभी सोलह कलाएं समाहित है l द्वारकाधीश श्री कृष्ण ने अपने जीवन मे जगत के प्राणियों को जो संदेश दिए है उसमें करुणा, धैर्य, क्षमा, न्याय, निष्पक्षता, वैराग्य, आध्यात्मिकता, शक्ति, अजेयता, उदारता, सौंदर्य, नृत्य, गायन, ईमानदारी, सत्यता औऱ मित्रता शामिल है l
उन्होंने सुदामा औऱ श्री कृष्ण की मित्रता के प्रसंगों को बताते हए कहा कि वर्तमान में ऐसे मित्रो ने जन्म लेना ही बंद कर दिया है यह कलयुग का ही असर है जहाँ सुख में ही सभी मित्रता निभाते है दुःख में कोई साथ नही देता l सच्चा मित्र वह है जो दुःख और कष्ट में साथ निभाए l स्वहित को त्याग कर सर्वहित को अपनाना ही हमारी सनातन संस्कृति है l
आयोजन से जुड़े डॉ राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म पर भजन संध्या भी आयोजित की गई जिसमें ज्ञानेश्वर सोनी, राजा व्यास, नवीन गोस्वामी, रविन्द्र श्रीमाली तथा पंडित मनोज दवे की पार्टी ने सभी का मन मोह लिया l
डॉ श्रीमाली ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के पंचम दिन कल मत्स्य अवतार एवं परशुराम अवतार की कथा का वाचन किया जायेगा l

Author