Trending Now












बीकानेर,शिक्षा निदेशालय स्तर पर शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर के शिष्टमण्डल ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में शिक्षामंत्री मदन दिलाबर से सर्किट हाउस में मिला एवं ज्ञापन देकर चर्चा करते हुए द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पदो की डीपीसी हेतु दो वर्षों के प्रस्तावों को राजस्थान लोक सेवा आयोग से अनुमोदन हेतु मिजवाने पर आभार व्यक्त किया तथा शेष रहे प्रस्तावो के साथ अन्य संवर्ग की पदोन्नति हेतु प्रस्ताव तैयार करवाकर जल्दी ही भिजवाने का जाग्रह किया।

जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि वार्ता में पदाधिकारियों ने कमोन्नति उपरान्त विद्यालयों में विषयों एवं पदों की स्वीकृति जारी करवाने, 31 दिसम्बर के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश अवधि का बकाया वेतन देने, एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति हेतु एसीआर बार बार माँगने की पृवति पर रोक लगाने तथा सेवा सन्तोषजनक प्रमाण पत्र के आधार पर स्वीकृतियों जारी करवाने, वरीयता एवं आरक्षित सूची में चयनित की रिफशलिग करवाकर पदस्थापन करवाने, शिक्षक के सम्पूर्ण सेवाकाल में न्यूनतम 3 पदोन्नति देने, शारीरिक शिक्षक पदस्थापन हेतु न्यूनतम छात्र सख्या की अनिवार्यता समाप्त करने, अवकाश एवं विभागीय जॉच प्रकरणों का निस्तारण विशेष शिविर लगाकर करने, एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति में जा रही बाधाओं के लिए जबाबदेही तय करवाते हुए समस्या समाधान करवाने, एक वर्ष के परीक्षा परिणाम न्यून रहने की स्थिति में आगे पीछे के श्रेष्ठ परिणामों के आधार पर शिथिलन देते हुए इस प्रकार के समस्त प्रकरणों को एक आदेश से समाप्त करने, तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक तथा वरिष्ट अध्यापक से व्याख्याता, उपप्राचार्य प्राचार्य सहित समस्त संवर्ग पद की शेष सत्रों क्री बकाया पदोन्नति में आ रही समस्या का निस्तारण करवाने, रिव्यु डीपीसी के प्रस्ताव भी भिजवाने, माननीय न्यायालय से एक विषय पर अनेको निर्णय कार्मिक के पक्ष में होने की स्थिति में एक समान प्रकृति होने पर एक सामान्य आदेश जारी कर न्यायालय वाद में कमी लाने, नव क्रमोन्नत विद्यालयों में पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने, वेतन आहरण की समस्या का स्थायी समाधान करने, नोशनल लाभ के प्रकरणों का निस्तारण करने, शारीरिक शिक्षको हेतु नामाकन 105 की शर्त विलोपित करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षक पद देने सामाजिक ज्ञान , वाणिज्य, गृहविज्ञान, चित्रकला, उद्योग शिक्षको की पदोन्नति का रास्ता निकालने, प्रबोधको शारीरिक शिक्षकों,प्रयोगशाला सहायक एवं पुस्तकालय की पदोन्नति करने की माँग का निस्तारण विभाग अथवा सरकार स्तर से करवाने, पीईओ प्रभारका पुर्नगठन करवाने एसीपी एवं अवकाश प्रकरण निस्तारण हेतु समय सीमा तय करवाने का आग्रह किया गया।

शिक्षामंत्री ने शिष्टमड़ल को शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया तथा संगठन भावनाओ को ध्यान में रखते हुए शिक्षक हित में जल्दी ही कार्यवाही करवाने
की बात कही। वार्ता में ओमप्रकाश रोड़ा,पुनम चन्द नरेन्द्र आचार्य, ओमप्रकाश विश्नोई रामलाल सियाग, बेनीवाल, हरीकृष्ण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author