बीकानेर, नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान का शनिवार को समापन हुआ। कोलायत पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक ने की। उपखंड अधिकारी सहित सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में चिकित्सा विभाग ने बीपी और शूगर की जांच की। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उत्पादों जैसे का प्रदर्शन किया। कृषि विभाग, राजीविका विभाग की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पेंटिंग और कशीदाकारी का प्रदर्शन किया और विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट, आर्ट और क्रॉफ्टिंग, पोस्टर्स सहित विभागों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान स्कूली बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी सेठिया, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री धर्मपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ राजेश गुप्ता, उपनिदेशक महिला व बाल विकास विभाग श्री सुभाष बिश्नोई, लोकपाल श्री किशोर, राजीविका जिला प्रबंधक श्री मणिशंकर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री नवीन बिस्सा, जिला परिषद के आईसी समन्वयक श्री गोपाल जोशी मंचस्थ रहे।
नीति आयोग आकांक्षी ब्लॉक कोलायत के प्रभारी योगिता व्यास ने बताया कि 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक तीन माह में नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 संकेतकों को शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर दिया है। कोलायत ब्लॉक ने इन सभी संकेतकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नीति आयोग के लक्ष्य को प्राप्त किया है। साथ ही इस कार्यक्रम के बारे में और इसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में ताते हुए ब्लॉक को आशान्वित से प्रेरणादायी बनाने की बात कही।
उपखंड अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि हम सबको मिलकर हर पैरामीटर के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समर्पित प्रयास कर अपने ब्लॉक को हर संकेतक पर संपूर्णता की ओर लेकर जाना है।
इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश, सहायक कृषि अधिकारी आनंद हटीला, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगुजर, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी छगनाराम, टीबी समन्वयक लक्ष्मीकांत, शशि पारीक, बीपीएम अल्ताफ व पंचायत समिति, स्कूल की प्रधानाध्यापक, अध्यापिका, सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खींयाराम ने किया।