Trending Now






बीकानेर,हमें केवल कृषि एवं पारंपरिक कामधंधों तक ही सीमित नहीं होना है। हमें युवा पीढ़ी को कृषि के साथ कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्मय से आधुनिक तकनीक से जुड़े एवं प्रचलित कौशल विकास प्रशिक्षणों के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। ये उद्बोधन कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री जयंत चौधरी द्वारा जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा वेटेनरी ऑडिटॉरियम में आयोजित कौशल विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए अभिव्यक्त किए।

अवसर था – कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) के बीकानेर प्रवास पर स्थानीय वैटेनरी ऑडिटॉरियम में आयोजित जनसुनवाई एवं जनसंवाद का। इस आयोजन में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार उत्पाद की कौशल विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
प्रारंभ में श्री जयंत चौधरी का स्वागत जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट श्री गिरिराज मोहता द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। श्रीमोहता ने बहुत कम समय में कौशल विकास प्रदर्शनी के प्रभावी आयोजन करने के लिए जेएसएस की पूरी टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री अविनाश भार्गव द्वारा भी पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस क्रम में एडवोकेट श्री जीतेन्द्र श्रीमाली द्वारा मंत्रीजी को माल्यार्पण स्वागत किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के कार्मिक, संदर्भ व्यक्ति एवं प्रशिक्षणार्थियों प्रभावी सहभागिता निभाई।

Author