Trending Now












बीकानेर,आज उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया गया. संघ के सहायक मंडल मंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रेलकर्मियों के सेवानिवृत्ति के बाद उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली समय की आवश्यकता है और उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ को इससे कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है. इसके साथ ही जहां केंद्र सरकार मज़दूरों के लिए 678 रुपये दैनिक वेतन न्यूनतम वेज की घोषणा करती है लेकिन रेलकर्मियों के लिए बोनस की घोषणा हेतु रुपये 7000 बेसिक वेतन माना जाना कर्मचारियों के साथ एक प्रकार से अन्याय है. इसलिए संघ न्यूनतम वेज के आधार बोनस दिए जाने की सरकार से मांग करता है. संघ केंद्र सरकार से आठवे वेतन आयोग के शीघ्र गठन की मांग करता है ताकि वेतन आयोग की रिपोर्ट समय पर प्राप्त हो और विसंगतियों को दूर कर 01.01.2026 से इसे लागू किया जा सके. प्रदर्शन में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा, मंडल अध्यक्ष हनुमान दास, सुनील शादी, गंगा सिंह राजपुरोहित, आसाराम पुरोहित, योगेश, बाबूलाल, मनीष कुमार, बजरंग चौधरी, द्वारका प्रसाद छींपा, शिव कुमार, विनोद, मनोहर पुरोहित, महिपाल सिंह, अशोक कुमार, हेमंत कुमार, सुनील, भरत कुमार , मुकेश शर्मा, विक्रांत,  रमेश चौधरी, पवन गौतम, सहदेव, रमेश सिहाग, धर्मपाल, प्रदीप, निर्मला, शैलेष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

Author