Trending Now












बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय में एम.एस.एम.ई. मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत मे एक साथ ऑनलाइन प्रसारित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपना स्वयं का उद्यम् स्थापित करने हेतु प्रेरित करना तथा भारत सरकार की उद्यमिता संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहक़। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को भारत सरकार के एम.एस.एम.ई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोज़गार की ओर अग्रसर होना चाहिए । विद्यार्थियों में जो उद्यमिता का गुण विद्यमान है उसका प्रयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए । इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने में जय भैरव वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग रहा । कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न सहायक / सह आचार्यों ने बेच प्रभारी के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया । कार्यक्रम मे वाणिज्य , कला, एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Author