Trending Now






बीकानेर,लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई द्वारा जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से महिलाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर का अरिहंत भवन गंगाशहर में आज शुभारंभ किया गया जिसमें 20 महिलाएं प्रशिक्षित की जाएंगी और यह शिविर 105 दिन चलेगा जिसमे संजना जी सुराणा द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कोर्स पूरा होने पर पेपर पास करने के बाद उन्हें भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्थान जन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा डिपलोमा का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो उन्हे रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायक रहेगा।
इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान की ओर से अविनाश जी भार्गव, प्रबन्धक ओम जी सुथार लघु उद्योग भारती की ओर से सुभाष मित्तल, हर्ष कंसल, प्रकाश नवहाल, राजेश गोयल, राकेश झाझू, विनोद धानुका , राखी चोरडिया, रूबी छाजेड़, दीप्ति झाबक और अरिहंत भवन के पूनम जी उपस्थित रहे।
आगामी कुछ दिनों में महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन का कोर्स भी जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

Author