बीकानेर, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्ववाधान में विश्व पशु दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष यह दिवस 4 अक्टूबर को विश्व भर में पशुओं के प्रति जागरूकता फैलाने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मनाया जाता है। राजुवास में मनाये गये विश्व पशु दिवस के आयोजन सचिव प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक क्लिनिक्स ने बताया कि कार्यक्रम में वेटरनरी कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों, पशुपालन के अधिकारियों, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्यों के साथ साथ गौशालाओं के प्रबंधकों व अन्य जीव जन्तु प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. हेमन्त दाधीच अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज थे। विशिष्ट अतिथि अतिथि डॉ. कुलदीप चौधरी, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बीकानेर व श्रेयांश बैद, मानद प्रतिनिधि जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, और निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया थे। कार्यक्रम में डॉ. बिश्नोई ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता श्री श्रेयांस बैद, मानद प्रतिनिधि भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, शेल्टर होम, एनिमल बर्थ कंट्रोल, स्ट्रे एनिमल, ऑक्सिटोक्सिन बैन, प्रदेश में ऊंटों का पलायन, बैलों के खेतों में उपयोग, पालतू जानवरों के टीकाकरण, पंजीकरण एंव जागरुकता अभियान व 1962 एनिमल एम्बुलेंस के बारे में जानकारी प्रदान की। श्रेयांश ने जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के कार्यों व महत्व पर प्रकाश डाला। अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने पशुओं के प्रति संवेदना जगाने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि पशुचिकित्सक होने के नाते हम सबकी जिम्मेवारी इस ओर अधिक है। उन्होंने लम्पी बीमारी में पशुचिकित्सकों के योगदान को याद किया। डॉ. कुलदीप चौधरी ने मानव पशु रखरखाव के बारे में बताते हुए कहा कि इसका सीधा कारण मानव द्वारा पशुओं के प्राकृतिक आवास क्षेत्र में अतिक्रमण करना है। प्रो. राजेश कुमार धूडिया ने भी इसी विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पशुओं के विचरण क्षेत्र व गोचर भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण व सड़क आदि के निमार्ण की वजह से ही दुर्घटनाएं हो रही है। हमें पशुओं के प्रति संवेदनशील होना जरुरी है क्योंकि पशु भी पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण अंग है। विश्व पशु दिवस हमें पशुओं की सुरक्षा और उनकी भलाई सुनिश्चित करने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। भारतीय जीव जनतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि कैप्टन मनीष सक्सेना ने विश्व पशु दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ. आर.एस. पाल. डी.पी.एम.ई, उप निदेशक पशुपालन डॉ. राजेन्द्र स्वामी, डॉ. शशिकांत शर्मा, निरंजन सोनी भी उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक