Trending Now




बीकानेर, नेत्र रोग विभाग पीबीएम अस्पताल तथा सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रेटिना दिवस के अवसर पर दिनांक 29.09.2024, वार रविवार को एक दिवसीय मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो कि प्रातः 9 बजे से मध्यान् 12 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर में आने वाले मरीजों के आंख के पर्दे की जांच OCT Machine तथा Fundus Camera के द्वारा निःशुल्क होगी।

नेत्र विभाग में प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को विभाग में आने वाले मरीजों के आंख के पर्दे की जांच नेत्र विभाग में निःशुल्क की जाती है। जो मरीज शुगर की बीमारी से ग्रसित है उनको निरन्तर अपनी आंख के पर्दे की जांच अवश्य ही करवानी चाहिये, इससे संबंधित जानकारी देते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष कल्पना जैन ने बताया गया कि नेत्र विभाग में सभी जांचे निःशुल्क की जाती है। जिसके तहत अभी तक कुल 1000 मरीजों के पर्दे की जांच की जा चुकी है तथा 80 मरीजों को पर्दे के इंजेक्शन भी लग चुके हैं। इस शिविर में नेत्र रोग विभाग की रेटिना विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी कोचर, सह आचार्य नेत्र विभाग मरीजों की जांच करेगी।

Author