बीकानेर,वर्ल्ड स्केट गेम्स 2024 का आयोजन इटली में किया इस प्रतियोगिता में भारत की सभी डिसिप्लिन की टीमें भाग लिया इस प्रतियोगिता में राजस्थान के तीन खिलाड़ी कपिल पवार एवं शुभम पवार भारतीय सीनियर मेन्स इनलाइन हॉकी तथा राधा अग्रवाल भारतीय सीनियर महिला रोलर डर्बी टीम में भारत का प्रतिनिधित्व किया राजस्थान के कपिल गहलोत को भारतीय टीम के साथ ऑफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया है।
बीकानेर स्केट एसोसिएशन के सचिव श्री योगेंद्र खत्री में बताया कि यह प्रतियोगिता इटली में दिनांक 15 सितंबर से शुरू हुई थी जो 22 सितंबर तक चली थी भारत की 14 लड़कियां और 14 लड़कों ने रोलर डर्बी में भाग लिया था भारत की टीम ने चीन को तीन बार हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया था राधा अग्रवाल इस टीम का एक हिस्सा थी आज प्रतियोगिता में भारतीय महिला रोलर डर्बी टीम ने चीन को हराकर कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के बाद राधा अग्रवाल आज बीकानेर लॉटरी बीकानेर लौटने पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर राधा अग्रवाल का भाव स्वागतम किया गया लोगों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा जगह-जगह पर लोगों ने दादा अग्रवाल का स्वागत हम करते हुए फूल माला और बुक के देकर बधाई थी वही अग्रवाल समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कांस्य पदक विजेता का भाव स्वागतम् भी किया बीकानेर रेलवे स्टेशन राधा अग्रवाल के परिवार के सदस्य नॉलेज स्केटिंग टीम के सदस्य कोच फूलमाला बुके देकर बधाई और मिठाई एक दूसरे को बड़े खिलाकर बधाई दी इस प्रतियोगिता में भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के महासचिव श्री नरेश शर्मा को विशेष योगदान जाता है कि भारत के विभिन्न राज्यों एवं जिलों से डेढ़ सौ बच्चों से अधिक अलग-अलग डिसिप्लिन रोलर हॉकी इंग्लैंड हॉकी स्पीड आर्टिस्टिक आदि में भाग लेने के लिए बच्चों को ले गए वहां भारतीय सभी खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था यह सारा से भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के महासचिव नरेश शर्मा को जाता है
भारतीय टीम के कोच श्री संदीप भटनागर ने बताया कि भारतीय महिला टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में केवल दूसरी बार हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीता है। वहीं पुरुष वर्ग की रोलर डर्बी टीम ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं चौथे स्थान पर
भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के अध्यक्ष श्री तुलसी राम अग्रवाल ने बताया कि रोलर स्केटिंग एक ओलंपिक खेल है तथा हमारे रोलर स्केटिंग खिलाड़ियों ने पिछले एशियन गेम्स में 02 कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के महासचिव श्री नरेश कुमार शर्मा ने मौके पर प्रसन्नता करते हुए बताया कि खिलाड़ियों की उपलब्धि आने वाले समय में पूरे भारत में खेल को और अधिक प्रसारित करने में बेहद अहम भूमिका निभायेगी, जिससे हमारे खिलाड़ी आने वाले समय में अन्य डिसिप्लिन ने भी पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।