बीकानेर, इंडियन एसोसीएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट राजस्थान चैप्टर की ओर से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के मुख्य सरंक्षण में तृतीय एनुअल कांफ्रेंस
का आयोजन 28 एवम् 29 सितंबर को किया जा रहा है। इस आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंजली गुप्ता तथा सचिव डॉक्टर तरुणा स्वामी है। डॉ. तरुणा ने बताया कि इस कांफ्रेंस का आयोजन इंडियन एसोसीएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. भारती मल्होत्रा के निर्देशानुसार किया जा रहा है.
इस सेमिनार में गुजरात दिल्ली मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश चंडीगढ़ गुवाहाटी तथा पुडुचेरी से डेली गेट्स और स्पीकर भाग ले रहे हैं 27 सितंबर को फ्री कॉन्फ्रेंस सी एमई का आयोजन रखा गया है। इस कांफ्रेंस की थीम इनफेकशयस डिजीज बियोंड लैबोरेट्रीज रखी गई है।
आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ अंजलि गुप्ता ने कहा कि यह कांफ्रेंस करीब तीन दशक बाद आयोजित की जा रही है जिसमें 70 के करीब रिसर्च पेपर और पोस्टर्स प्रस्तुत किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि एम्स दिल्ली एम्स जोधपुर तथा जिपमेर पुडुचेरी के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वार दिए जाने वाले व्याख्यान से माइक्रोबायोलॉजी विषय को लेकर होने वाले नवाचारों से कांफ्रेंस में भागीदारी निभा रहे अनेक डॉक्टर लाभान्वित होंगे।