बीकानेर,चूरू,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतपुरा में आज गुरुवार को 68वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल के 17 व 19 वर्ष के छात्र-छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला होगा। वहीं समाचार लिखे जाने तक सेमीफाइनल मुकाबला जारी थे।
जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी जुगल पूनिया ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बास ढाकान व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिद्धमुख के मध्य हुआ। जिसमें शास्त्री स्कूल बास ढाकान विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले राजकीय विद्यालय जैतपुरा व राजकीय विद्यालय नौरंगपुरा के मध्य होगा। वहीं छात्रा वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला राजकीय विद्यालय नौरंगपुरा व राजकीय विद्यालय देराजसर और राजकीय विद्यालय ढाणी बड़ी व राजकीय विद्यालय के मध्य होगा।
प्रधानाचार्य राजपाल ओला ने बताया कि रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में 34 टीमों ने भाग लिया था। नवयुग मंडल जैतपुर के अजीत पूनिया, प्रशांत स्वामी व पुष्पेंद्र ने बताया कि सभी टीमों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था निशुल्क की गई है। कुश्ती कोच व सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर देवेंद्र चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। भामाशाह मनीष जैतपुरा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर आसपास के गांवों में काफी उत्साह का माहौल है। इस दौरान शारीरिक शिक्षक मुकेश पूनिया, मुख्तियार चौधरी, एडवोकेट पवन सिंह, कोच शेर सिंह, रणवीर सिंह आदि सहित कई लोग मौजूद थे।