Trending Now




बीकानेर,अखिल राजस्थान संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी योजना (दवा) राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदश्य भरत मारू एवम पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग शर्मा के नेतृत्व में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रमेश देव एवं उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी योगेश तनेजा को आगामी 30 sep को स्वास्थ्य भवन का घेराव एवम सांकेतिक धरने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा । इनकी मांग है कि पिछले 1 साल से इस योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर को स्क्रेअनिंग और दस्तावेज सत्यापन होने के बावजूद भी आज दिनांक तक नियुक्ती पत्र जारी नही हुए है क्योंकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप -2)विभाग राजस्थान की एवम निदेशालय द्वारा चिकित्सा संस्थान,ब्लॉक ,जिला,जोन ,निदेशालय स्तर पर दस्तावेज सत्यपित कर संविदा रूल 2022 में समिलित किये जाने की अभिसंशा की जा चुकी है परंतु विभाग द्वारा आज दिनांक तक नियुक्ति पत्र जारी नही किये है जिससे समस्त राजस्थान के 2532 कंप्यूटर ऑपरेटरों में भारी रोष व्याप्त है जिसके क्रम में यदि दिनांक 27 sep 2024 तक नियुक्ति पत्र जारी नही किये जाते है तो दिनांक 30 sep 2024 को स्वास्थ्य भवन पर धरना एवम घेराव किया जाएगा जिसका समर्थन अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) भी करेगा ।ज्ञापन देने में युवराज सिंह ,साजिद,धीरज दवे और अन्य साथी भी साथ थे ।

Author