बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास की पहल पर विधायक सेवा केन्द्र और रोजगार विभाग द्वारा 30 सितम्बर को होने वाले रोजगार मेले के मद्देनजर काॅलेज संपर्क अभियान मंगलवार को जारी रहा। इस दौरान राजकीय डूंगर काॅलेज के विद्यार्थियों को क्यूआर कोड से पंजीकरण के बारे में बताया गया। मौके पर ही बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि काॅलेज के सभी विभागों में क्यूआर कोड चस्पा किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक युवा अपना पंजीकरण करवा सकें। डाॅ. श्याम सुंदर ज्याणी ने कहा कि युवा ऐसे आयोजनों का लाभ उठाएं। उल्लेखनीय है कि एमएम ग्राउंड में लगने वाले मेले के क्यूआर कोड से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके मद्देनजर महाविद्यालयों में जागरुकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मेले के लिए नियोक्ताओं का पंजीकरण भी क्यूआर कोड के माध्यम से करवाया जा रहा है। अगले तीन दिनों तक युवाओं को बल्क एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
कॅरियर काउंसलिंग की रहेगी व्यवस्था
विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि मेले में युवाओं के लिए निजी क्षेत्रों में रोजगार, ऋण आवेदन और कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण के साथ ही कॅरियर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए मेला स्थल कॅरियर काउंसलिंग काॅर्नर स्थापित किया जाएगा। जहां काउंसलर्स द्वारा बारहवीं और स्नातक सहित विभिन्न स्तर के अध्ययन पूर्ण करने के पश्चात कॅरियर की संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कांउसलर पैनल गठित किया गया है।