Trending Now












बीकानेर, डेंगू मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानने सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, लैब, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र तथा परिसर का संपूर्ण निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना,जांच योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक निर्देश डॉ नंदकिशोर तथा डॉ इमरान को दिए। वार्ड में भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। अस्पताल में होने वाली प्रत्येक डिलीवरी की डिलीवरी शीट का प्रसव वॉच ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर शत प्रतिशत इंद्राज पाया गया। अस्पताल की अधिकांश सेवाएं तथा व्यवस्थाएं बेहतरीन मिली जिसे लेकर डॉ गुप्ता ने स्टाफ का उत्साहवर्धन किया।

डेंगू पॉजिटिव के घर जाकर रोकथाम गतिविधियों को किया क्रॉस चेक
सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान डेंगू मलेरिया तथा अन्य मौसमी बीमारियों के नियंत्रण संबंधी गतिविधियों का स्तर देखा। हाल ही में डेंगू पॉजिटिव आए एक व्यक्ति के घर टीम सहित पहुंचे तथा वहां आसपास के 50 घरों में हुई डेंगू रोकथाम की एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। आमजन को सतर्क रहते हुए प्रति सप्ताह एंटी लारवा गतिविधियां घर पर करने की अपील भी की।

Author