बीकानेर,राजकीय गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदासर में शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलूओं पर चर्चा की गई। बीएसएनएल के सतर्कता अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि छात्राओं को साइबर सुरक्षा के महत्व, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उप मंडल अधिकारी (टेलीकॉम) मदन पुरी ने करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया, जिसमें टेलीकॉम क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों और संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन आर्य ने इस अवसर पर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ करूणा उपाध्याय, पूनम टेकवारिया, कंचन झा, नीलम, मालविका व अन्य स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही। प्रधानाचार्या ने कहा कि इस आयोजन ने छात्राओं को न केवल साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता मिली है बल्कि उनके करियर निर्माण के संबंध में भी बेहतर मार्गदर्शन मिला है।