Trending Now












बीकानेर, डेंगू मुक्त बीकाणा जागरूकता अभियान के दूसरे दिन रविवार को एनसीसी की सात राज बटालियन की ओर से पैदल मार्च निकाला गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने रविंद्र रंगमंच परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर धोजक ने कहा कि डेंगू और अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके घरों और आसपास के क्षेत्र में ठहरा हुआ पानी ना रहे। प्रत्येक सप्ताह 15 मिनट एंटी लारवा गतिविधियां करते हुए इसके खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर दो दिन का सघन अभियान चलाया गया। आगे भी जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने बताया कि पैदल मार्च रविन्द्र रंगमंच से होकर मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, रोटरी भवन आगे से मेडिकल कॉलेज चौराहा, पीबीएम के आगे, डीआरएम आफिस से होकर रतनबिहारी पार्क पहुंची। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा नारों के माध्यम से आमजन में चेतना के प्रयास किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने मच्छर जनित रोगों से होने वाले नुकसान एवं इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया।
पैदल मार्च के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. चाहर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, एनसीसी के कैप्टन एस एल राठी, सूबेदार मेजर बाबूलाल, सूबेदार ब्रह्मप्पा, आरएचएम जिब्बू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*डे-एनयूएलएम की ओर से किया गया नुक्क्ड़ नाटक*
डेंगू के विरुद्ध जागरूकता की इन गतिविधियों के तहत नगर निगम के डे-एनयूएलएम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन में जागरूकता के प्रयास किए गए। डे-एनयूएलएम की जिला प्रबंधक नीलू गहलोत ने बताया कि रविवार को रविंद्र रंगमंच परिसर के अलावा रानी बाजार, जस्सूसर गेट और गंगाशहर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए।

Author