Trending Now












बीकानेर,कूडो ऐसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा 11वीं कूडो बीकानेर जिला चैम्पियनशिप का शानदार मुकाबलो के साथ समापन बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में हुआ।चैम्पियनशिप के समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास विधायक बीकानेर पश्चिम, विशेष अतिथि दीपक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कर्नल हेम सिंह शेखावत( सेना मैडल), शिहान राजकुमार मेनारिया हेड कोच कूडो इंडिया, विक्रम तिवारी एस एच ओ नया शहर, गजेन्द्र सिंह राठौड़( व उपाध्यक्ष), नगेन्द्र सिंह शेखावत ( उपाध्यक्ष), टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पश्चिम, ने सभी खिलाडियों को मार्शल आर्ट के सिद्धांतों को जीवन में उतारने तथा निरन्तर करते रहने के लिये और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए कहा, विशेष अतिथि के रूप में राजकुमार मेनारिया ने कूडो खेल में वास्तविक महत्व को बताया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि इस तरह के खेल से साहस और आत्म विश्वास बढ़ता है ,कर्नल हेम सिंह शेखावत ने सभी कूडोकाजो को उनकी जीत पर बधाई और शुभकामना दी, एस एच ओ विक्रम तिवारी ने कहा कि ऐसे साहसिक खेलो में बच्चों को भाग दिलाना चाहिए। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, टैक्नीकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन ने अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के मुकाबलें मे जिसमें महिला वर्ग में धीमहि पांडे, अनुश्किता यादव, वैभवी पारीक, हिमांशी पाठक, ,काशिका, प्रणीति आचार्य, दित्या तमेश, निविता यादव, प्रियदर्शनी शेखावत, डिंपल, दीपाली हटिला, प्रियंका सिंह निहारिका धामु,, मानवी भाटी ने गोल्ड तथा पुरुष वर्ग मे रिहान भारवानी, हितांश, निपुण गौड़, हार्दिक पारीक, यजुर्व पांडे, शौर्य सेठिया, देवांश मजोक, लोकेश चौहान, गतिक अनुसुत, हर्ष धुपिया, तनिष्क सैन, मोहमद दानिश शेख, चिरंजीव तिवारी, सुमित घारू, गर्वित शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल किये, चैंपियनशिप के बेस्ट फाइटर का अवार्ड आरोही शर्मा, चार्मी गोस्वामी, डिम्पल, प्रियंका सिंह व मेल वर्ग में शशि गहलोत, कुनाल, तनिष्क सैन, चिरंजीव तिवारी ने हासिल किये, चैंपियनशिप में सेंसेई सोनिका सैन, सेंसेई विजय सिंह चौहान, सेंसेई योगेश्वर बारसा, सेंसेई सिद्धांत जोशी, सेंसेई पार्थ व्यास, सेंसेई रोहित भाटी ने रेफरीशिप की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और कूडोकाजो ने भारत माता का जयकारे लगाते हुए राष्ट्रगान गाया। व उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का सञ्चालन ज्योति प्रकाश रंगा किया।

Author