Trending Now




बीकानेर,एनडी मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल आचार्यों के चौक के तत्वाधान में राबाउमावि बारह गुवाड़ के हॉल में हुई 68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वुशु क्रीड़ा प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता समिति सदस्य मोहर सिंह सलावद ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र में 9 व छात्रा वर्ग में 9 सहित 19 वर्ष छात्र में 10 व छात्रा वर्ग में 7 छात्राओ सहित कुल 35 खिलाड़ियों अपने अपने वजन के अनुसार अपने वर्गों में गोल्ड मेडल जीते। संयोजक सुनील कुमार हर्ष ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में सौरभ, अनिरुद्ध गोदारा, उद्भव पांडे,किशन भार्गव,मानविंदर सोलंकी,निखिल गहलोत,अमित डूडी,हर्षित वर्मा,अंकुश बिश्नोई व छात्रा वर्ग में गुंजन गोदारा,ममता शर्मा,कायंत सुलेमानी,तेजस्वी,अर्चना,रामकला,ख्याती व मोनिका गोदारा,कुंजल परिहार ने गोल्ड मेडल जीते।समिति सदस्य सलावद ने बताया कि 19 वर्ष छात्रा वर्ग में जशोदा, सुमन,लीला भादू,पूजा,निरमा सुथार, गायत्री, पूजा व छात्र वर्ग में जितेंद्र,पवन नाई, श्रीवर्धन जोशी, अभिषेक कुमार, ऋषभ जोशी,भैरूराम सियाग, कृष्णा जायसवाल, कुनाल परिहार, कमल कुमार गहलोत,सौरभ स्वामी ने गोल्ड मेडल जीते। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग बीकानेर वुशू एसोसिएशन के सचिव गणेश हर्ष का रहा।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में रामविलास,राजूनाथ सिद्ध,अरुणा, शिवम आचार्य,अभिलाषा रंगा,गीता चौहान,अनुराधा स्वामी,हनुमान दान बिट्ठू,अर्चना तंवर व विशेष सहयोग शाला प्राचार्य नरेंद्र कुमार रंगा सचिव संतोष व्यास,मोहर सिंह सलावद,आदित्य नारायण व्यास का रहा। सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में किया जाएगा।

Author