Trending Now




रायसिंहनगर। गांव खाटां में भू-माफियाओं द्वारा भूमि हड़पने व राज्य सरकार की योजनाओं में लाभ उठाने के मामलों को लेकर गांव के एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मामला उजागर करने पर उससे हुई मारपीट के मामले में एफआर लगाने वाले एएसआई के खिलाफ लोकायुक्त ने परिवाद दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गांव खाटां के रामचंद्र पुजारी आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा गांव के ही कई भू-माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि हड़पने एवं खाद्य सुरक्षा में संपन्न होने के बावजूद भी लाभ लिए जाने के मामलों को उजागर करने पर 8 अगस्त 2020 को कुछ आरोपियों द्वारा मारपीट करने का मामला पुलिस थाना में दर्ज हुआ था।
जिसकी जांच एएसआई मंसाराम द्वारा की गई। आरोप है कि जांच अधिकारी ने बिना किसी छानबीन के ही आरोपियों के प्रभावशाली होने पर जब एफआर लगाकर अदालत में पेश कर दिया। इस मामले की आरटीआई कार्यकर्ता रामचंद्र ने लोकायुक्त को शिकायत की एवं मिलीभगत का आरोप लगाया। जिस पर प्रारंभिक जांच करने के बाद एएसआई मंसाराम के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।

Author