Trending Now












बीकानेर,उपखंड लूणकरणसर के अधिकांश लोगों का जीवन यापन का जरिया प्रवासी क्षेत्रों में है जिनमे प्रधानमंत्री का ग्रह क्षेत्र गुजरात महत्वपूर्ण हैं स्थानीय स्तर से लेकर क्षेत्र के लोगों का निरंतर सूरत शहर में आना जाना लगा रहता है स्थानीय स्तर पर इस और गंतव्य ट्रेन का लूणकरणसर स्टेशन पर ठहराव नही होने से हजारों लोगों को बीकानेर अथवा अन्य जगहों से जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है दूसरी और फील्ड फायरिंग रेंज होने से सैन्य गतिविधियों का महत्वपूर्ण क्षेत्र भी हैं क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव को लेकर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने रेलवे बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन सतीश कुमार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव पी के मिश्रा,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लिखे पत्र में बताया की सूरतगढ़ से लालगढ़ की दूरी 178 किलोमीटर के बीच में एक भी स्टेशन पर ठहराव नही है स्थानीय स्तर से भी बहुत बार अधिकारियों को लूणकरणसर में ठहराव घोषित किए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण किया गया है।कोच्चिवल्ली एक्सप्रैस ट्रेन का लूणकरणसर ठहराव सुखद यात्रा का हेतु बनेगी जो आम अवाम के लिए एक नायाब तोहफा होगा बैद ने बोर्ड के चेयरमैन को विश्वास दिलाते हुए बताया की ट्रेन में प्रथम दिन से ही यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ेगा जो उन्हें दूसरी तकलीफ देह यात्रा से मुक्ति दिलवाएगी इसलिए स्टेशन पर कोच्चिवल्ली ट्रेन का ठहराव घोषित किए जाने की मांग की है ।

Author