बीकानेर,राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी” ने आज भारत रत्न इंजीनियर डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164 वी जयंती पर अभियंता दिवस स्थानीय राज मंदिर मैरिज पैलेस में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वतमान अध्यक्ष इं जय भगवान गोयल द्वारा की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं प्रदीप रूस्तगी अतिरिक्त मुख्य अभियंता आईजीएनपी द्वारा “अभियंता के जीवन में आने वाली कठिनाईयों व चुनौतियों के बारे बताया गया” तथा विशिष्ट अतिथि इं राजेश पुरोहित , अतिरिक्त मुख्य द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक शानदार कदम बताया गया। विशिष्ट अतिथि श्री सुधीश शर्मा , चार्टेड अकाउंटेड ने “वरिष्ठ जनों को अपनी वित्तीय सुरक्षा के उपाय व सुझाव पर प्रकाश डाला।” सोसायटी के अध्यक्ष इं राम सिंह गोदारा द्वारा इं. विश्वेश्वरैया जी के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इं ऋषि कुमार तंवर द्वारा राजस्थान नहर के भागीरथ “पदम् भूषण” से सम्मानित इं कवर सेन के जीवन के बारे में सभा को जानकारी दी। इं. अनुराग नागर द्वारा “मेट्रो मैन” के नाम से पुकारे जाने वाले “पद्मविभूषण” से सम्मानित इं ई. श्रीधरन के का जीवन परिचय दिया गया।
सोसायटी के मिडिया प्रभारी *इं रवि प्रकाश माथुर* ने बताया कि इस अवसर पर सोसायटी ने में नये सदस्यों को अर्पणा व मेंडल तथा सोसायटी वरिष्ठ सदस्यो जिनकी आयु क्रमशः 75 व 80 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनको अर्पणा शाल, साफा व मोमेंट्स देकर देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि 75 वर्ष के 12 तथा 80 वर्ष आयु के 10 सदस्यों को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सोसायटी के वरिष्ठतम सदस्य इं शंकर लाल वर्मा को 91 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया।
सोसायटी के महासचिव *इं कमल कान्त सोनी* द्वारा सोसायटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया तथा वित्त सचिव इं पी के मित्तल* द्वारा आय – व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया।