Trending Now




बीकानेर,जयपुर:साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए “साइबर सुरक्षा प्रहरी” अभियान के तहत थानों में साइबर एवं सोशल मीडिया से संबंधित कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जालोर जिला मुख्यालय स्तर पर दिनांक 14-15 सितंबर को 02 दिवसीय प्रशिक्षण रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस 02 दिवसीय कार्यक्रम में जिला जालोर एवं सांचौर के 60 पुलिस कार्मिकों को साइबर अपराधों की पहचान, जांच एवं उसकी रोकथाम तथा अपराधियों को ट्रेस आउट करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से प्रशिक्षित किया गया।

इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे यूट्यूब, ट्विटर (एक्स), फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर हो रहे अपराधों की पहचान, जांच और निवारण, साथ ही मोबाइल फोरेंसिक, सीडीआर/आईपीडीआर विश्लेषण, क्रिप्टोकरेंसी और ब्लैकचेन अपराधों की जांच, और ईमेल फ्रॉड की जांच के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव द्वारा पुलिस कार्मिकों को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिये। उक्त प्रशिक्षण दीपक भार्गव निदेशक प्रशिक्षण अकादमी एवं प्रदीप मोहन शर्मा महानिरीक्षक पाली रेंज के निर्देशन में अकादमी के प्रशिक्षक रमेश शर्मा, प्रभारी आईटी सैल, आईटीए जयपुर (नोडल अधिकारी) एवं साइबर एक्सपर्ट अक्षय उपाध्याय और लक्ष्य शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के सफल संचालन का कार्य करणसिंह पुलिस निरीक्षक, जालोर द्वारा किया गया।

Author