Trending Now




बीकानेर,विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा आगामी 29 सितंबर की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में “ले चल मेरे जीवन साथी, ले चल मुझे उस दुनिया में” युगल गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नागल ने रविवार को बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली की सिंगर्स आशा राजपूत एवं बीकानेर के स्थानीय कलाकारों के द्वारा हिन्दी फिल्मों के सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चुरा होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश अग्रवाल और दिनेश मोदी संयुक्त रूप से करेंगे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान दिल्ली के डॉ अमीन, रामरतन धारणिया एवं संगीता शेखावत होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुशील यादव, सुरेश ओझा,भरत प्रकाश श्रीमाली, मदन सिंह नरूका एवं राधाकृष्णन सोनी होंगे। इस अवसर पर बीकानेर के स्थानीय कलाकार जिनमें मेघराज नागल,नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, रवि भल्ला, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, नंदकिशोर भूंड, दिपक खत्री,देवाशुं अग्रवाल , अयोध्या प्रसाद शर्मा सहित अन्य कलाकार गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम प्रेम स्वामी के निर्देशन में हो रहा है। कार्यक्रम के आयोजक रवि भल्ला है तथा कार्यक्रम का मंच संचालन मंगल चंद जोशी सम्हालेंगे।

इस पोस्टर का विमोचन 17 सितंबर की तारीख को स्थानीय टाउन हॉल में गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम आओ हम सब झूमें नाचे गाएं के दौरान कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के मिडिया प्रभारी सैय्यद अख्तर ने रविवार की प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

Author