Trending Now












बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों, यहाँ के उद्योग धंधे, शहर का पुराना व नया स्वरुप , मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा हो या यहाँ का चर्च इन सभी शहर की विरासतों को एक ही छत के नीचे फोटो आर्ट गैलेरी के रूप में बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दर्शकों के लिए स्थापित किया है साथ ही संविधान का निर्माण करने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं से सुसज्जित संविधान गैलेरी का निर्माण करवाया गया है | यह शब्द विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर जिला उद्योग संघ के सेल्फी पॉइंट व आर्ट गैलरी के अवलोकन पर कहे | व्यास ने बताया कि बीकानेर सहित बाहर से आने वाले नागरिक भी बड़ी कोतुहल के साथ एक बार इस आर्ट व संविधान गैलेरी को देखने यहाँ जरूर आते हैं | बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस नई पहल से इसको मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं है | इस गैलेरी में रियासतकालीन बीकानेर से लेकर वर्तमान के आधुनिक बीकानेर की झलक को बखूबी दर्शाया गया है | गैलेरी के माध्यम से यहाँ के उद्योग, कला, साहित्य, तीज त्योंहारों व रम्मतों को साकार किया गया है | गैलेरी देखने के बाद लगता है कि एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन हो गये हैं | यह गैलेरी निश्चय ही आने वाली पीढी के लिए बीकानेर को जानने समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | इस गैलेरी में बीकानेर की मौज मस्ती, यहाँ के संस्कार, राजशाही परिवारों के दृश्य के साथ साथ कोरोना जैसी विकट आपदा को भी दर्शाया गया है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस गैलेरी का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के हर एक पहलू को दर्शाना है साथ ही इस गैलेरी में बीकानेर के लिए किये गये भामाशाहों के समर्पण को भी दर्शाया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी के मन में भी अपनी जन्मभूमि के प्रति कुछ करने का जज्बा उत्पन्न हो सके | इस आर्ट गैलरी में खींचे गए फ़ोटो का संग्रहण किया गया है । इस अवसर पर धनपत राय बाफना, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, अजय बाफना, मांगीलाल सुथार, पूर्व उपमहापोर अशोक आचार्य, लूणकरण सेठिया, किशन चौधरी, अनिल आचार्य आदि उपस्थित हुए |

Author