Trending Now












बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर एवं अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगमोहन चौधरी, विकास अधिकारी, हेड पोस्ट ऑफिस, बीकानेर मंडल थे।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी, मुख्य अतिथि चौधरी और वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी ने छात्रों को समाज और देश के प्रति प्रेम की भावना से प्रेरित किया। जगमोहन चौधरी ने छात्राओं को डाकघर की बीमा योजनाओं जैसे पीएलआई, आरपीएलआई और अन्य बचत योजनाओं के लाभों से अवगत कराया। इसके साथ ही, डाक सेवाओं, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में संतुलित आहार पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। लोक नृत्य प्रतियोगिता में ज्योति कुमावत ने प्रथम स्थान, दीपशिखा सोनी, गुंजन स्वामी और गुंगुन जावा ने द्वितीय स्थान, जबकि हेमलता गुजराती और प्रतिभा तंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Author