Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आरएसवी स्पोर्ट्स अकैडमी से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए विभिन्न खेलों में अपना परचम फहराया है। विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार विश्नोई ने बताया कि अभी तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में *विद्यालय के नौ विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक,तेरह विद्यार्थियों ने रजत पदक तथा पांच विद्यार्थियों ने कांस्य पदक* प्राप्त कर विद्यालय के नाम को रोशन किया है।
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों एवं खेल प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत को सफलता का श्रेय देते हुए बताया कि 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में छात्र-छात्राओं की कराटे प्रतियोगिता में कृष्ण स्वरूप मिश्रा, देवेंद्र सिंह राठौड़, गर्वित, आजंने, मंजीता, आरव तथा नैंसी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है जबकि जिज्ञासा, चिन्मय मदान एवं नीरज चौहान ने रजत पदक प्राप्त किया है।
इसी आयु वर्ग में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नंदिनी कवंर ने स्वर्ण पदक, मंथन गुर्जर, कुसुम कुमारी, जयवीर गहलोत, आदित्य कुमार यादव एवं उदित ने रजत पदक तथा चैताली, श्वेता एवं तेजस्वी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। छात्राओं की अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में सलोनी, अनामिका, कंचन, रौनक ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीते। टेबल टेनिस अंडर 17 छात्रा वर्ग में उन्नति, प्रभजोत कौर, सौम्या बंसल, कनिष्का और सौम्या शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। अंडर 14 छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गर्विता गुप्ता, साक्षी, सुभद्रा भादू ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल जीता। अंडर 14 छात्र स्विमिंग प्रतियोगिता में आदित्य सैन ने कांस्य पदक प्राप्त किया जबकि तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में निशा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विशिष्ट प्रदर्शन के आधार पर अभी तक विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन हो चुका है। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रदान करते हुए भविष्य में उनके उज्जवल प्रदर्शन की कामना की है।

Author