Trending Now




बीकानेर,किसी भी समाज की प्रगति में शिक्षा का अहम योगदान होता है। शिक्षा ही उन्नति के द्वार खोलती है। यह बात डॉ.राजेंद्र मूंड ने कही। वे शुक्रवार को लूनकरनसर के तेजा भवन में शिव भवन धर्मार्थ संस्थान द्वारा आयोजित तेजा दशमी प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। समारोह में लूनकरणसर उपखंड क्षेत्र की 385 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मामराज सारण ने इतनी संख्या में प्रतिभाओं का आना सुखद बताया। संस्थान अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो.श्यामसुंदर ज्याणी ने तेजाजी की तरह सबको वचन पर कायम रहने की बात कही। पूर्व विधायक मनीराम सियाग, रि.तहसीलदार चन्द्राराम आर्य, सावंतराम पचार और रि.जज दयाराम गोदारा ने समाज की अनावश्यक कुरीतियों को त्यागने के लिए उपस्थित जन को प्रेरित किया। वहीं एडिशनल एसपी नंदराम भादू, श्रवण झोरड़, पुलिस थानाधिकारी कालू-धर्मवीर धांगड़ और एसआई रामगोपाल ने प्रतिभाओं को नशे एवं अपराध से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन राजूराम बिजारणियां ने किया। विशिष्ट अतिथि भागीरथ बिजारणियां, किशनलाल गोदारा, उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में पढ़ाई के साथ खेल में भी करियर बनाने की बात कही। आरएएस अधिकारी शारदा चौधरी, कृष्णा पूनियां, जेएनयू प्रोफेसर सुमन बेनिवाल, प्रो.योगिता ज्याणी ने बालिका शिक्षा पर बल देने की बात कही। इसी कड़ी में व्यापर मंडल बीकानेर के चेतराम थालोड़, ब्रजलाल गोदारा और मुखराम धतरवाल ने ऐसे आयोजनों को माइल स्टोन बताया। समारोह का शुभारंभ तेजाजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात शिक्षा, राजकीय सेवा, साहित्य, कला, सामाजिक सरोकार सहित विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संस्थान कमेठी के परताराम सींवर, सोहनलाल झोरड़, कुम्भाराम गोदारा, भेराराम रोझ, चूनाराम कालेरा, रामलाल गोदारा, रामलाल जांगू ने सभी अतिथियों का साफा, माला और प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। एडवोकेट मनोजकुमार, रामकुमार मूंड, पवन सींवर, हनुमान सियाग ने सभी का स्वागत किया।

Author