









बीकानेर,भारतीय मुस्लिम शांति मिशन द्वारा आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी 16.9.2024 का ज्ञापन सीओ सिटी सरवन दास संत को व्यवस्था बनाने के लिये दिया इससे पहले बीकानेर पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है इस मौके पर सिटी कोतवाली प्रभारी परमेश्वर सुथार को भी एक सिस्टम मंडल द्वारा जुलूस के सूचना अर्थ ज्ञापन दिया इस मौके पर अता हुसैन कादरी अनवर अजमेरी मोहम्मद असलम अकबर खादी शाकीर हुसैन चोबदार आदी शामील रहे
