Trending Now












बीकानेर,मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रंगा परिवार ने गणपति महोत्सव की शुरुआत इंदौर से तुलसीदास रंगा व इंद्रा रंगा ने की वे इंदौर में गणपति हर साल मनाते थे 2018 में तुलसीदास इंद्रा रंगा बीकानेर आ गए फिर तुलसीदास इंद्रा ने हमारी माताजी पिताजी से घर में गणेश महोत्सव मनाने के लिए कहा तब मेरी माताजी पिताजी ने सब को बुलाकर पूछा की आप सभी इस 10 दिवसीय गणपति महोत्सव को को निरंतर जारी रख सकते हो तो ही इसकी शुरुआत करना तब हम सब ने रजामंदी माताजी पिताजी को दे दी 2018 से हमारे परिवार में 10दिवसीय गणपति महोत्सव की शुरुआत हुई प्रथम वर्ष
महोत्सव को छोटे रूप में मनाया गया फिर ही वर्ष इस महोत्सव को मनाने में घर के सभी बड़े बच्चे गणपती का श्रृंगार करते ही हैं और गणपति का मंडप की सजावlट करते हैं कोरोनाकाल में भी पिताजी की मेरी तबीयत अच्छी नही थी फिर भी गणपती महोत्सव को मनाया उस समय नंदिनी कीर्ति हिमानी तुलसीदास उत्तम देवी इंद्रा मंडप की सजावट और उनका श्रृंगार करते थे पिछले वर्ष माताजी की तबीयत अच्छी नहीं थी फिर भी माताजी ने कहा कि हमे गणपति महोत्सव मनाना है हम सब ने मिलकर गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । आज गणपति महोत्सव के चतुर्थ दिन पूजा में माताजी पिताजी ने गणपती की पूजा अर्चना की । गणपती चंद्राकर श्रृंगार उत्तम तुलसीदास कीर्ति हिमानी कोरोमा देवी इंद्रा वरूण वृंदा रंगा ने किया प्रतिदिन भगवान गणपति का अलग अलग श्रंगार किया जाता है

Author