Trending Now




बीकानेर, गणेश जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक 10 दिन चलता है ; और अनंत चतुर्दशी को गणपति को विसर्जन कर महोत्सव का समापन किया जाता है। कुछ भक्त श्रद्धालु गणेश प्रतिमा की स्थापना डेढ़ दिन के लिए; ढाई दिन के लिए; 5 दिन ;और 7 दिन के के लिए भी स्थापित कर उन्हें विसर्जित कर देते हैं । गणेशोत्सव का समापन गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर होगा। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए माटी के गणेश को कही घर में तपेले तो कही पंडाल में अस्थाई कुंड बनाकर विसर्जित किया जाएगा। इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तु जल्दी आ के जयघोष लगाए जाते हैं। इसके साथ महाआरती कर और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। नन्ही बालिका हनुश्री गुप्ता ने अपने मित्र मंडली परिवारजनों के साथ गणेश चतुर्थी को स्थापित प्रदूषण मुक्त और शुद्धता के प्रतीक गाय के गोबर से बने गणेश जी की स्थापना की और उन्हें आज घर में ही विसर्जित किया सर्व मंगल मंगलेश्वर की मनोकामना के साथ अगले बरस तू जल्दी आ. …. के जय घोष के साथ भक्ति भाव के साथ एक बार फिर विदा किया।

Author